राजस्थान में चुनावी यात्रा के दौरान टीम हीरा बड़ी बदरेल इलाके में पहुंची. बड़ीबदरेल का इलाका बांसवाड़ा ज़िले में पड़ता है. इस इलाके से एक रेलवे लाईन कोगुज़रनी थी. गांव वालों से इसके लिए ज़मीन भी ली गई. रेल लाईन बनाने के लिए गड्ढेभी खोदे गए. लेकिन विकास की राह में ऐसा कौन सा रोड़ा आ गया कि रेलवे को अपना कामरोकना पड़ा. मोटी तौर पर आप ये जान लीजिए कि इस गांव में विकास का काम खुद गांववालों ने ही रुकवाया है लेकिन उसके पीछे की वजह आपको भावुक कर देगी.