पंजाब चुनाव 2022 के बीच रजत सेन और रूहानी की लल्लनटॉप टीम संगरूर जिले मेंपहुंची. संगरूर जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से लहर हमेशा पंजाब कीएकमात्र महिला मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल की वजह से चर्चा और बहस का हिस्सा रहीहै, जो मौजूदा विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. हमने बादलसरकार में PWD और वित्त मंत्री रहे परमिंदर सिंह ढींडसा का इंटरव्यू लिया.