दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज़ नेता जी घेरे में. इस सीरीज़ में हम नेताओं से कईमुद्दों पर खुलकर बात करते हैं. आज के एपिसोड में सौरभ द्विवेदी बात कर रहे हैं-पुष्पम प्रियम चौधरी से. उन्होंने इस दौरान अपनी स्कूली शिक्षा, कॉलेज के बारे मेंबताया. साथ ही पुष्पम ने बताया कि भाई न होने से उन पर और उनकी बहन पर बहुत सोशलप्रेशर था कि कुछ अच्छा करना है. डॉक्टर-इंजीनियर की रेस में उन्होंने दूसरा कौन सासब्जेक्ट लिया और कैसे लंदन पहुंची, आप देखिए इस वीडियो में.