महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पुणे पहुंची. यहां पर लोगों से बात हुई. लोगों RSS और आरक्षण के बारे में बात की. इसके साथ ही लोगों ने लिंचिंग की बात की. एक ने कहा कि गोलवल्कर की किताब बंच ऑफ थॉट्स में लिखा है, 'सत्ता पाने के लिए दो समुदायों को लड़ा दो'. इसी को पार्टी फॉलो कर रही है. पर इसमें कितनी सच्चाई है, इस वीडियो को देखें.