कॉलेज कहता है यूनिवर्सिटी जाइए. यूनिवर्सिटी कहती है कॉलेज जाइए. छात्र इधर-उधरदौड़ रहे हैं. ये हाल मगध यूनिवर्सिटी का है. बोधगया बिहार में है. यहां 90 हजार सेज्यादा छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है. कंट्रोलर ऑफ इग्जामिनेशन कह रहे हैं किपटना हाईकोर्ट का ऑर्डर है. छात्र अगली क्लास में एडमिशन ही नहीं ले पा रहे हैं.