दी लल्लनटॉप की टीम कालपी पहुंची. कालपी विधानसभा सीट जालौन लोकसभा सीट में पड़ती है. बीजेपी ने इस सीट से भानु प्रताप वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के बृज लाल खबरी से है. महागठबंधन से पंकज सिंह मैदान में हैं. हमने इस इलाके में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र का दौरा किया. महिलाओं ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वीडियो में देखिए ये बातचीत.