आजमगढ़ की सीट उत्तर प्रदेश के हॉट सीटों में से एक है. क्योंकि यहां से समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. 2014में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से जीतकर संसद पहुंचे थे. इस बार मुलायम मैनपुर वापसलौट गए हैं. और अखिलेश मैदान में हैं. भाजपा ने अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी फिल्मों केसुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने अखिलेशका समर्थन किया है. दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है आजमगढ़. हमारे साथमौजूद हैं दिनेश लाल यादव 'निरहुआ.' हमने इनसे बात की. देखिए वीडियो.