भारत में लाखों लोग बॉलीवुड में आने की कोशिश करते हैं. मुंबई में इन लोगों के रहने का एक फेमस ठिकाना है आराम नगर. दी लल्लनटॉप की टीम इन स्ट्रगलिंग एक्टर्स से मिलने पहुंची. इनकी कहानियां सुनीं. इसी बातचीत के दौरान हमें मिर्ज़ापुर में कालीन भैया के बचपन का रोल करने वाले एक्टर भी मिले. वीडियो में देखिये कैसी रही ये मुलाकात.