मोदी सरकार में मंत्री हैं हरसिमरत कौर बादल. बठिंडा के मंडी कलां गांव में उनकाविरोध हुआ. गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में लोग उनसे नाराज हैं. जून 2015में बेअदबी से जुड़े कई मामले आए. यहां से हरसिमरत कांग्रेस के राज वारिंग से लड़रही हैं. पीडीए से सुखपाल खेहरा भी मैदान में हैं.