बुंदेलखंड का जिक्र आता है बीहड़ का जिक्र आता है. और आता है डकैत. इसी बीहड़ सेनिकलकर एक डकैत संसद तक पहुंची जिसे बैंडित क्वीन फूलन देवी के नाम से जाना जाताहै. हम इस समय उस गांव में हैं जहां फूलन देवी पैदा हुईं और पली बढ़ीं. हमारे साथफूलन देवी की मां मूला देवी हैं. हमने उनसे बात की. देखिए वीडियो.