दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है उत्तर प्रदेश के बलिया में. वही बलियाजहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर 8 बार संसद पहुंच चुके हैं. 2014 में भारतीयजनता पार्टी के भरत सिंह चुनाव जीते थे. इस बार भाजपा ने उनकी जगह भदोही के सांसदवीरेंद्र सिंह मस्त को टिकट दिया है. सपा-बसपा गठबंधन ने सनातन पांडेय को टिकट दियाहै. कांग्रेस ने बलिया से जन अधिकार मंच के प्रत्याशी अमरजीत यादव को समर्थन दियाथा लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी सनातनपांडेय को समर्थन देने का ऐलान किया. हम इस समय बलिया के टुटुआरी गांव में है.हमारे साथ कुछ स्थानीय लोग हैं. हमने लोगों से बात की. देखिए वीडियो.