दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है उत्तर प्रदेश के गोंडा में. यहां एकनारा लगता है, 'खाता न बही जो पंडित सिंह कहे वो सही.' पंडित सिंह समाजवादी पार्टीके टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा सरकार में कृषि मंत्री रहे पंडित सिंहअखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. हमने उनसे बात की. उनकी बाहुबली छवि के बारेमें, स्थानीय मुद्दों पर और चुनावी रणनीति के बारे में. देखिए वीडियो.