15 अप्रैल को हिमाचल बीजेपी प्रेजिडेंट सतपाल सिंह सत्ती का एक बयान सोशल मीडिया परचल रहा था जिसमें वह कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी को मां की गाली देते देखे जारहे थे. उन्होंने कहा था कि एक आदमी ने फेसबुक पर लिखा है जो मैं मंच से नहीं बोलसकता. सतपाल ने कहा- राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते क्योंकि एक पार्टीके राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं. मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश बीजेपीप्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता. आपफेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज़्यादा ग़ुस्सा है.