दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है हरियाणा के सोनीपत में. यहां से प्रदेशके 2 बार मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर मैदान मेंहैं. हुड्डा का मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद रमेश चंद्र कौशिक, जननायक जनतापार्टी के दिग्विजय चौटाला और आरएनएलडी के सुरेंद्र चिक्कारा से है. हमारे साथभूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. हमने इनसे बात की. देखिए वीडियो.