लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा मध्य प्रदेश के गुना में पहुंची है. गुना सीट से भाजपाने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव मेंसिंधिया को भाजपा के केपी यादव से हार का सामना करना पड़ा था. इसके कुछ समय बादसिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया था. कांग्रेस ने यहां से रावयादवेंद्र सिंह यादव को उनके खिलाफ उतारा है. गुना में हमारी टीम ने स्थानीयव्यापारियों से बात की है. इस सीट पर क्या माहौल है? जानने के लिए वीडियो देखें.