चुनावी मौसम चल रहा है. इस बीच नेता लोगों के पास जा रहे हैं, उनसे मिल रहे हैं.रैली कर रहे हैं. इस बीच लल्लनटॉप की टीमें भी लोगों से बात करने चुनाव यात्रा परनिकली है. ऐसी ही एक यात्रा उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई. यहां जब बात महंगाई कीहुई, तो अंकल-आंटी लल्लनटॉप पर ही भड़क गए. बात Modi vs Akhilesh पर भी हुी, औरRussia-Palestine पर भी हुई. क्या है आगरा के लोगों के मन में, जानने के लिए देखिएवीडियो.