बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी पराजय के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभामें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नतीजों को “वाकई चौंकाने वाला” बताया. उन्होंनेएक पोस्ट में उन करोड़ों मतदाताओं का आभार जताया जिन्होंने गठबंधन को समर्थन दिया.सोशल मीडिया पर कई यूजर आरजेडी के खराब प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदारठहराते नजर आए. वहीं, महुआ सीट से जन शक्ति जनता दल के टिकट पर उतरे तेज प्रतापयादव ने हार के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के भीतरमौजूद “जैचंदों” ने पार्टी को अंदर से खोखला कर दिया, जिसके चलते तेजस्वी यादव कोहार का सामना करना पड़ा. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.