बिहार चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस का हाल ये है कि पार्टी जीतन राम मांझी कीHindustani Awam Morcha (Secular) और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से मात्र 1 सीट आगेनिकल पाई. AIMIM और Hindustani Awam Morcha (Secular) दोनों ने 5-5 सीटें जीती हैं.गौर करने वाली बात ये है कि HAMS केवल 6 सीटों पर चुनाव लड़ी है, जबकि AIMIM ने 25सीटों पर दावा ठोका था. इनमें से 15 सीमांचल में आती हैं. कांग्रेस ने 61 कैंडिडेटखड़े किए थे. इनमें से पार्टी सिर्फ 6 सीट सीट जीत पाई है. असदुद्दीन ओवैसी कीAIMIM ने जोकीहाट, कोचाधामन, बैसी, बहादुरगंज और अमौर सीट पर कब्जा किया. AIMIM केइस प्रदर्शन के पीछे की वजह क्या रही, जानने के लिए देखें वीडियो.