मोकामा में जन सुराज की रैली के दौरान RJD नेता दुलार चंद यादव की कथित हत्या नेबिहार की राजनीति को हिला दिया था. इस मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह केसमर्थकों पर आरोप लगे थे. लेकिन विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में जहां अनंत सिंहने बड़ी जीत दर्ज की, वहीं जिस जन सुराज उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के लिए दुलारचंद प्रचार कर रहे थे, उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. यह विरोधाभास अब कईसवाल खड़े कर रहा है. पूरी रिपोर्ट देखिए.