बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर विधानसभा सीट पर तगड़ा रोमांच रहा. आरजेडीनेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के सतीश कुमार को 14,532 वोटों की बढ़त से मात दी.लेकिन यह जीत आसान नहीं थी. मतगणना के 32 राउंडों में कई बार ऐसा पल आया जब उनकीबढ़त डगमगा गई. तेजस्वी ने आखिर किस तरह सीट अपने नाम की, जानने के लिए देखेंवीडियो.