बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई राजनीतिक पार्टियों ने मशहूर कलाकारों कोउम्मीदवार बनाया था. भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव, जाने-माने गीतकार विनयबिहारी, लोक गायिका मैथिली ठाकुर और भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, ये सब चुनावी मैदानमें उतरे. किसने जीत हासिल की, कौन हार गया और किसकी वजह से किसको नुकसान हुआ,जानने के लिए देखें वीडियो.