गोरखपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन. पेशे से फिल्म एक्टर. गोरखपुर से लंबेवक्त तक यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद रहे. योगी सीएम बने तो ये सीटछोड़नी पड़ी. फिर हुआ उपचुनाव. और बीजेपी उम्मीदवार इस सीट पर महागठबंधन के प्रवीणनिषाद से हार गया. यही वजह है कि इस बार बीजेपी ने सिनेमा के चेहरे को उतारा है.