हरिणाया विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा शुरू हो चुकी है. टीमरेवाड़ी पहुंची. जहां से बीजेपी प्रत्याशी हैं सुनील यादव. यह यहां के सांसद रावइंद्रजीत सिंह के करीबी हैं. हालांकि इन्होंने भी टिकट मांगा था, खुद के लिए नहीं,अपनी बेटी के लिए. इन्हें नहीं दिया गया, तो अपने करीबी को दे दिया. और निर्दलीयलड़ रहे हैं रणधीर सिंह. लोगों ने अपने मुद्दे बताए कि पिछले साल क्या-क्या हुआ औरकितने वादे पूरे हुए. इस वीडियो में देखें.