हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019. लल्लटॉप की चुनाव यात्रा फरीदाबाद पहुंच गई है. यहांपर बीजेपी के प्रत्याशी हैं नरेंद्र गुप्ता हैं. पहले यहां पर विधायक थे विपुलगोयल. पर उनका टिकट काट दिया गया. लोगों का कहना है कि शहर के मूलभूत मुद्दों परसिर्फ चुनाव में बात होती है. उसके बाद सब भूल जाते हैं. लोगों ने विपुल गोयल केबारे में बताया कि उन्होंने 5 सालों में क्या किया, इस वीडियो में देखिए.