इस वीडियो में लल्लनटॉप के रणवीर ने साबरमती आश्रम के बाहर सजावटी सामना बेच रहे एकबच्चे से बात की. ये बच्चा यहां समान बेचने के साथ-साथ स्कूल भी जाता है, ताकिभविष्य में कुछ बड़ा कर पाए. गुजरात विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होने वालेहैं. लल्लनटॉप टीम गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करने और राज्य की जनता कीराय जानने के लिए ग्राउंड पर मौजूद है. देखिए वीडियो.