दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए शकूर बस्ती केरानी बाग मार्केट पहुंची. यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं सत्येंद्र जैन.और बीजेपी से हैं एससी वत्स. खैर, लोगों से बात की गई कि वो इस बार किसे और किसआधार पर वोट देंगे, और पिछले 5 साल क्या-क्या काम हुआ है, देखिए ये वीडियो.