दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए गांधी नगरविधानसभा पहुंची. यहां पर आप से नवीन चौधरी, बीजेपी से अनिल कुमार बाजपेयी औरकांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ रहे हैं. टीम ने कांग्रेस प्रत्याशीअरविंदर सिंह से बात की. ये चार बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं. इन्होंने GST,GDP, मंदी और सीलिंग पर क्या कहा, इस वीडियो में देखिए.