लल्लनटॉप टीम राजस्थान चुनाव 2023 को कवर करने के लिए बाड़मेर पहुंची है. वहां केलोगों से जाना गया कि क्या अशोक गहलोत वापस आएंगे या वसुंधरा राजे सिंधिया सीएमबनेंगी. हमने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा भी किया. हमने लोगों के मुद्दों को समझने कीकोशिश की कि वे किन बिंदुओं पर वोट करेंगे. पूरी बातचीत के लिए देखें वीडियो.