बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के गयापहुंची. यहां के मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों से बात की. उन्होंने बताया कि नीतीशकुमार को प्रदेश में 15 साल हो गए, पर शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया. 2012 कीवैकेंसी निकली, जो आज तक क्लीयर नहीं हुई. स्टूडेंट्स की माने तो टीचर्स के कई पदखाली हैं, लेकिन उनकी बहाली नहीं हो रही, भर्तियां नहीं की जा रही हैं. औरक्या-क्या बताया, देखिए वीडियो.