बिहार में NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. 243 में से 125 सीटेंजीतकर एनडीए ने बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधनको 110 सीट पर जीत मिली. अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं. आइए देखते हैं कि इसचुनाव में बिहार की राजनीति के बड़े सूरमाओं का क्या हाल रहा. ये वो लोग हैं, जो खुदकम से कम पांच बार चुनाव जीत चुके हैं, या उनके परिवार का उस सीट पर कम से कम पांचबार कब्जा रहा है. देखिए वीडियो.