बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के सारण जिलेपहुचें. यहां के मरहुरा विधानसभा सीट से जीतेंद्र राय और अल्ताफ राजू के बीचमुकाबला है. टीम ने नुक्कड़ कर रही एक टीम से बात की. नुक्कड़ की टीम ने भिखारीठाकुर के बारे में बात की. साथ ही राजनीति, मौजूदा सरकार और कोरोना के बारे में उनलोगों ने क्या बताया देखिए वीडियो.