बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के बेगुसराय पहुंची. CPI कैंडिडेट से सौरभ द्विवेदी ने बात की. उनसे कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि अगर जनता और उम्मीदवार चाहे तो तेजस्वीर यादव और कन्हैयार एक साथ एक मंच शेयर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कन्हैया अनुभवी है, नौजवानों का चहेता है. पर चुनाव प्रचार में न दिखाई देने पर अवधेश कुमार ने क्या कहा, देखिए वीडियो.