लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा देश के अलग-अलग राज्यों, शहरों और जिलों में पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश पहुंची टीम राज्य के बांदा जिले में थी. यहां बाजीराव-मस्तानी के किले और उससे जुड़े किस्सों के बारे में टीम ने लोगों से बात की. क्या है किले की कहानी और इससे जुड़े किस्से, जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.