असम विधानसभा चुनाव 2021 की वजह से दी लल्लनटॉप की टीम चुनावी यात्रा पर है.लल्लनटॉप चुनावी यात्रा करते हुए हमारी टीम पहुंची असम के नागांव. वहां हमारी टीमने सुपारी या अंग्रेजी में कहें तो बीटल नट के बारे में लोगों से बातचीत और पतालगाया कि ये पूरे मशहूर है. उन्होंने बताया कि असम की चाय की तरह ही यहां कीसुपारी भी बहुत डिमांड में रहती है. देखिए वीडियो.