असम विधानसभा चुनाव 2021. दी लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची.टीम जिस जगह पहुंची, वहां राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आने वाले थे. मानेकि उनकी रैली थी. अब उनके स्वागत में कई कार्यक्रम होने वाले थे. झूमर डांस की भीपूरी तैयारी थी. वहां इसे परफॉर्म करने वालों से टीम ने बात की. पूछा कि उन्हेंराज्य के मुख्यमंत्री से क्या चाहिए. उनसे क्या मांगें हैं. तो लोगों ने बड़ा सुस्तसा जवाब दिया. वो क्या, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.