लोकसभा चुनाव के दौरान अपने नेताओं से संभलकर सवाल करिएगा. गोवा में एक युवक को नेताजी से सवाल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया. युवक ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे से पूछ लिया कि उसे नौकरी क्यों नहीं मिली? मंत्री का समर्थक होने के बाद भी बेरोजगार है. इतनी सी बात पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में उसे जमानत पर छोड़ा गया.
क्या हुआ युवक के साथ विस्तार से जानिए?
इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए जगह-जगह प्रचार चल रहा है. गोवा में भी चुनाव प्रचार हो रहा है. यहां गोवा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के श्रीपद नाईक उम्मीदवार हैं. उनके समर्थन में 18 अप्रैल की शाम वालपोई निर्वाचन क्षेत्र में एक मीटिंग हो रही थी. इस बैठक को संबोधित करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी पहुंचे हुए थे. बैठक के दौरान सभी लोग अपनी-अपनी बात कह रहे थे. इसी दौरान राणे से दर्शन गांवकर नामक एक युवक ने अचानक सवाल कर लिया. दर्शन ने राणे से पूछा कि वो 10 साल से उनका साथ देता आ रहा है. फिर भी उसे नौकरी क्यों नहीं मिली? इसके बाद माहौल में गर्मा-गर्मी हो गई. और दर्शन को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत दे दी गई. जमानत पर छूटने के अगले दिन 19 अप्रैल को दर्शन ने बताया कि उसने केवल राणे से नौकरी के लिए पूछा था. वो पिछले 10 साल से मंत्री का साथ देता आया है. और उनके लिए काम किया है. दर्शन ने दावा किया कि राणे ने नौकरी दिलवाने का वादा किया था. इसी बारे में मैं उनसे पूछ रहा था, लेकिन बैठक खत्म होते ही मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या कहा मंत्री ने इस बारे में?
इस घटना के बारे में जब स्थानीय पत्रकारों ने जब राणे से सवाल पूछा तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उनके करीबियों के अनुसार दर्शन ने गुस्से में राणे से सवाल किया था. ये विपक्ष की साजिश थी. मंत्री के एक करीबी सूत्र के मुताबिक 'सवाल उठाने का एक तरीका होता है. दर्शन (गांवकर) खराब व्यवहार कर रहे थे. विपक्ष ने उन्हें सभी को शर्मिदा करने और अराजकता फैलाने के लिए उकसाया था. शायद किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.'
विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता ट्रेजानो डिमेलो ने कहा कि 'भाजपा इस तरह से अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. और ये उसकी हताशा तक पहुंच गया है. ऐसा तभी हो सकता है, जब मुख्यमंत्री पुलिस का दुरुपयोग करें, जो कि गृहमंत्री भी हैं. कांग्रेस इस कार्रवाई की निंदा करती है.'
वीडियोः 'मोदी जी को चाहती है कश्मीर की जनता इसलिए कर रही है पत्थरबाजी'