लल्लनटॉप ने नागालैंड विश्वविद्यालय, मोकोकचुंग के छात्रों से बात की. छात्रों नेनागालैंड के भविष्य के लिए अपने सपनों और अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने भारतके दूसरे हिस्सों में बड़े पैमाने पर रेसिस्म के बारे में भी बात की, जिसमेंउपस्थिति और चचेरे भाई पर भद्दे कमैंट्स शामिल थीं. देखिए वीडियो.