हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 को कवर करने के लिए लल्लनटॉप टीम हिमाचल में है. वहां टीमने ऊना जिले का दौरा किया और मुकेश अग्निहोत्री का इंटरव्यू लिया. वह ऊना की हरोलीसीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता हैं.उन्होंने अपने दृष्टिकोण, हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को समझाया और क्या वह हिमाचलप्रदेश के अगले कांग्रेस सीएम बनने जा रहे हैं? देखिए वीडियो.