The Lallantop
Advertisement

यूपी चुनाव: BJP ने महिलाओं को स्कूटी और किसानों को मुफ्त बिजली के अलावा क्या-क्या वादे किए?

यूपी के लिए BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी किया

Advertisement
Img The Lallantop
यूपी में चुनाव शुरू होने से दो दिन पहले भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र. (फोटो: ट्विटर)
pic
आयूष कुमार
8 फ़रवरी 2022 (Updated: 8 फ़रवरी 2022, 09:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना मेनिफेस्टो (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. मंगलवार, 8 फरवरी को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र- 2022' नाम से घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद अमित शाह ने कहा,
"ये सिर्फ घोषणापत्र नही है, ये संकल्प पत्र है, उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प पत्र है...समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए? मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए हैं."
भाजपा के जनता से वादे# सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट बनाई जाएगी. # मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर बनेगा हाई टेक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर # लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना # मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में बनेगें एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर # हर पुलिस स्टेशन में मौजूद होगा साइबर हेल्प डेस्क # 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे # 3 हाईटेक डाटा सेंटर पार्क # कानपुर में मेगा लेदर पार्क # 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे # बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना # वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा # 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा # पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन # काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो # मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति # राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना # ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन # श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा # दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन # डॉ भीम राव अम्बेडकर के अलावा महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में और निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगायुवाओं के लिए क्याMBBS की सीटें होंगी दोगुनी # 6000 डॉक्टरों और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति # प्रदेश के सभी विभागों में खाली पड़े पद भरे जाएंगे # प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग # 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बाटेंगे # हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान बनेगा # हर मंडल में बनेगी यूनिवर्सिटीमहिलाओं के लिए क्या-# कॉलेज जाने वाली हर युवती को फ्री स्कूटी # 3 नई महिला बटालियन # UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी # महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद # उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली में 2 एलपीजी सिलेंडर फ्री # कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार तक किया जाएगा # गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद # 1000 करोड़ रुपए मिशन पिंक टॉयलेट पर खर्च किए जाएंगे # हर विधवा और बेसहारा महिला को 1500 रुपये प्रति माह पेंशन # 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपये तक का न्यूनतम दर पर लोन # 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआतभाजपा के घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या# किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली # गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान # आलू, टमाटर और प्याज जैसी सभी फसलों का MSP देने के लिए 1 हजार करोड़ # 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना # 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन # निषादराज बोट सब्सिडी योजनाअन्य वादे इसके साथ ही BJP ने मेडिकल क्षेत्र में भी बदलाव लाने का वादा किया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर जिले में गरीब किडनी मरीजों के इलाज के लिए डायलिसिस केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुनी की जाएगी. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2022 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार प्रदेश के युवाओं की हायर एजुकेशन के लिए अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement