The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • TMC candidate MoonMoon Sen says she has not any idea about violence in asansol, little violence is obvious

मुनमुन सेन, आपकी आंखें बेड टी से नहीं पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा से खुल जानी थीं

'थोड़ी हिंसा तो होगी ही, हर जगह होती है.'

Advertisement
Img The Lallantop
आसनसोल में हिंसा पर बाबुल सुप्रियो और मुनमुन सेन ने एक दूसरे पर आरोप लगाए. फाइल फोटो.
pic
अनिरुद्ध
29 अप्रैल 2019 (Updated: 29 अप्रैल 2019, 02:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आसनसोल में 29 अप्रैल को वोटिंग के दौरान जमकर हिंसा हुई. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला हुआ. इसमें उनकी कार का शीशा टूट गया. हिंसा के आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे हैं. आसनसोल की हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन ने वोटिंग के दौरान दो बयान दिए. इनकी दिन भर चर्चा होती रही. मुनमुन सेन ने कहा कि थोड़ी हिंसा तो होगी ही, जैसे सब जगह होती है. आसनसोल में भाजपा के बाबुल सुप्रियो और तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन के बीच मुकाबला है. क्या कहा मुनमुन सेन ने? मुनमुन सेन से जब इस हिंसा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,
'मैं अभी पार्टी के सीनियर नेताओं से नहीं मिली हूं. मैं जब उनके साथ बैठूंगी तब मुझे पता चलेगा कि हिंसा कहां और क्यों हुई है. थोड़ी हिंसा तो होगी ही, हर जगह होती है. इस बार पहले की तुलना में काफी कम हिंसा हुई है.'

Moon Moon Sen reacts to Asansol poll violence, says, "Thoda toh hoga hi"#LokSabhaElections2019https://t.co/OYyqASaqaD

इससे पहले मुनमुन सेन ने दोपहर में भी हिंसा की खबरों पर अजीबोगरीब रीएक्शन दिया था. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के आरोप लग रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि,
'मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आज मुझे बेड टी (सुबह की चाय) देर से मिली. मैं काफी देर से सोकर जगी तो मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है.'

"They gave me my bed tea very late so I woke up very late. What can I say? I really don't know," Moon Moon Sen told a reporter when she was asked about the violence in her constituency in West Bengal's Asansolhttps://t.co/bX0WP0vuL5

— India Today (@IndiaToday) April 29, 2019
चुनाव आयोग से शिकायत इससे पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने आसनसोल में हिंसा की शिकायत चुनाव आयोग से की. आसनसोल में वोटिंग के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प हुई. कुछ लोगों ने भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा भी तोड़ दिया. आरोप लगे कि बाबुल सुप्रियो पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. बाद में सामने आए वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हिंसा फैलाते नजर आए. पहले से मिल रहे थे हिंसा के संकेत आसनसोल में हिंसा के संकेत पहले से ही मिल रहे थे. चुनाव प्रचार के दौरान ही कई बार तनाव सामने आया था. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट झारखंड से सटी हुई है. आसनसोल सूबे की उन दो लोकसभा सीटों में से है, जहां भाजपा 2014 में चुनाव जीती थी. गायक बाबुल सुप्रियो यहां से जीतकर केंद्र में राज्यमंत्री बने थे. वे यहां से दूसरी बार मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस ने लोहे से लोहा काटने की तर्ज पर यहां से गुजरे जमाने की एक्टर मुनमुन सेन को मैदान में उतारा है. मुनमुन सेन पिछली बार बांकुड़ा सीट से जीती थीं. आसनसोल कोयला खदान वाला इलाका है. ये हाल में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भी सुर्खियों में रहा है. रामनवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद यहां तनाव पैदा हुआ था.
वीडियोः ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दिन हिंसा के पीछे कौन? |दी लल्लनटॉप शो| Episode 203

Advertisement