The Lallantop
Advertisement

Telangana Election 2023 Exit Poll: KCR की कुर्सी खतरे में दिख रही

India Today-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में कांग्रेस को 63 से 73 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि BRS को 34 से 44 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी 4 से 8 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 5 से 7 सीटें जीत सकती है.

Advertisement
G kishan reddy, assaduddin owaisi, KCR
तेलंगाना एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने (PTI/Twitter)
30 नवंबर 2023 (Updated: 1 दिसंबर 2023, 10:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई और अब एग्जिट पोल (Telangana Exit Poll) के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. इनमें कांग्रेस तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS (भारत राष्ट्र समिति) को पछाड़ती दिख रही है. India Today-Axis My India के Exit Poll के मुताबिक 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में कांग्रेस को 63 से 73 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि BRS को 34 से 44 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी 4 से 8 और  असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 5 से 7 सीटें जीत सकती है.

आपको बताते हैं कि अलग-अलग एजेंसियों ने तेलंगाना चुनावों के एग्जिट पोल में क्या संभावित नतीजे दिए हैं.  

किसको कितनी सीटें?

एजेंसी- इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 

BRS: 34-44

कांग्रेस: 63-73

BJP: 4-8

AIMIM: 5-7

एजेंसी- टुडेज चाणक्य

BRS: 24-42

कांग्रेस: 62-80

BJP: 2-12

अन्य: 5-11

एजेंसी-POLSTRAT

BRS: 48-58

कांग्रेस: 49-56

BJP: 5-10

अन्य: 6-8

एजेंसी- जन की बात

BRS: 40-55

कांग्रेस: 48-64

BJP: 7-13

अन्य: 4-7 

KCR के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर 

तेलंगाना चुनाव पर सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस काफी मजबूत दिखाई दे रही है. वहीं इनके आंकड़े CM के चंद्रशेखर राव के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर दिखा रहे हैं. अगर चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल की तरह आए, तो KCR जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे. एग्जिट पोल में दक्षिण, मध्य और उत्तरी तेलंगाना के क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर अधिक है.

लेकिन बतौर CM फेस KCR ही पहली पसंद

राज्य में सत्ता विरोधी लहर के बावजूद लोगों ने बतौर सीएम फेस, मौजूदा मुख्यमंत्री KCR को ही पसंद किया है. सर्वे में 32% लोग KCR को CM बनते देखना चाहते हैं. इसके बाद कांग्रेस पार्टी से कोई CM बने तो इसके लिए 22% वोट मिले हैं.  21% लोग ऐसे हैं जो तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी को CM बनते देखना चाहते हैं. CM के तौर असदुद्दीन ओवैसी सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. 

पिछले चुनावों का गणित

2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भारत राष्ट्र समिति को बहुमत मिला था. राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी को 88 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने 19, जबकि AIMIM ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. BJP को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा था. ये सीट है गोशामहल जहां से भाजपा के टी राजा सिंह विधायक हैं. 

इनके अलावा ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.

बात करें वोटों के प्रतिशत की तो बीआरएस को 88 सीटों के साथ 46.87 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 19 सीटों के साथ 28.43 फीसदी वोट हासिल हुए थे. वहीं AIMIM को 2.71, बीजेपी को 6.98, तेलुगु देशम पार्टी 3.51 और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को 0.77 फीसदी वोट मिले थे.

वहीं इस चुनाव में कुल 71.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. अलग-अलग इलाकों की बात करें तो हैदराबाद में 39.97, जनगांव में 80.23, कामारेड्डी में 71, निज़ामाबाद में 68.30, रंगारेड्डी 53.03, वारंगल में 73.04, वनपार्थी में 72.60, पेड्डापल्ली में 69.83, मेडक में 80.28 और करीमनगर में 69.22 फीसदी वोट पड़े.

वीडियो: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के बीच हंगामा, योगी के मंत्री पर भड़के अखिलेश यादव

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement