The Lallantop
Advertisement

'PM मोदी 34 साल के बिहारी को हाथ लगा के दिखाएं...' तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री की उम्र तक क्यों पहुंच गए?

PM Narendra Modi के बयान पर जवाब देते हुए Tejashwi Yadav ने कहा कि ये बिहार है, झारखंड या दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाएं.

Advertisement
Narendra Modi and Tejaswi Yadav
तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
27 मई 2024 (Updated: 27 मई 2024, 03:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर पलटवार किया है. PM मोदी ने अपने एक चुनावी रैली में कहा था कि ‘नौकरी के बदले जमीन’ (land for job) मामले से जुड़े लोगों को जेल भेजा जाएगा. लल्लनटॉप से खास बातचीत में उन्होंने PM के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि PM मोदी का ये बयान धमकी देने के बराबर है. उन्होंने कहा,

"PM मोदी को इतना डर हो गया है कि उनको लग रहा है कि वो बिहार से चुनाव हार रहे हैं. आप (PM मोदी) एक 34 साल के बिहारी को धमका रहे हो. आप क्या कहना चाह रहे हो कि तुम (तेजस्वी) मुझे चुनाव हरा रहे हो तो हम तुमको जेल भेज देंगें बाद में. ये तो धमकाना हुआ. वो भी, 75 साल के बुजुर्ग हैं हमारे PM मोदी और 34 साल के बिहारी को, नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि जेल भेज देंगे."

तेेजस्वी यादव ने इसके आगे कहा,

"ये बिहार है, झारखंड या दिल्ली नहीं है. एक बार हाथ लगाएं."

राजद नेता ने "नौकरी के बदले जमीन" केस के बारे में भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,

“प्रधानमंत्री जिस केस की बात कर रहे हैं, उनको थोड़ा ज्ञानवर्धन करना चाहिए. ललन सिंह और नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि भाजपा के लोगों ने फंसाया है. 1 बार नहीं इस केस की 3 बार जांच हो चुकी है. तीनों बार केस बंद हो चुका है. ये इन्होंने चौथी बार इस केस को खोला है. सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए.”

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के पुराने बयानों को लेकर भी उनपर तंज कसा और कहा,

"PM बिहार आए थे तो उम्मीद थी कि इस बात का हिसाब देंगे कि पिछले 10 साल में क्या काम किया. ये भी बताएंगे कि अगले 5 साल में क्या करेंगे. चीनी मिल चालू कराएंगे. कितना चीनी मिल चालू करवाया उन्होंने? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला."

PM ने क्या कहा था?

25 मई को काराकाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,

"जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीनें लिखवाईं. कान खोलकर सुन लो, उनके भी जेल जाने का वक्त आ गया है. जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर काटने का समय पूरा होगा. जेल का रास्ता तय हो जाएगा."

PM काराकाट में NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. महागठबंधन ने CPIM के राजाराम सिंह (कुशवाहा) को टिकट दिया है तो वहीं भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

वीडियो: 'NDA में चाचा का मन...', तेजस्वी यादव का नीतिश कुमार पर बड़ा बयान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement