The Lallantop
Advertisement

Tamil Nadu Election Result: अभिनेता से नेता बने कमल हासन हारे या जीते?

वनाथी श्रीनिवासन और कांग्रेस मयूरा एस जयाकुमार से उनकी लड़ाई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
दक्षिणी कोयंबटूर सीट से फ़िल्म स्टार कमल हासन लड़ाई में थे. (तस्वीर: पीटीआई)
pic
आदित्य
2 मई 2021 (Updated: 2 मई 2021, 04:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Election Result) के नतीजे आ रहे हैं और अभी बात कोयंबटूर जिले की दक्षिणी कोयंबटूर सीट (Coimbatore South) की. इस सीट से फ़िल्म स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) लड़ाई में थे. इसके साथ ही BJP की ओर से वनाथी श्रीनिवासन, कांग्रेस की ओर से मयूरा एस जयाकुमार और AMMK की ओर से आर डोरायसमी उर्फ़ चैलेंजर दुरई मैदान में थे. सीट का नाम: कोयंबटूर साउथ, कोयंबटूरकौन जीते? वनाथी श्रीनिवासन, BJP वोट मिलेः 52,627 कौन हारे?कमल हासन, MNMवोट मिले: 51,087 वनाथी श्रीनिवासन ने कमल हासन को 1,728 वोटों से हरा दिया है. अभिनेता से नेता बने कमल हासन लोकसभा चुनाव के पहले से ही राजनीति में एक्टिव हैं. विधान सभा चुनावों के दौरान उन्होंने राजनीति में किसी भी पद के लिए तैयार रहने की भी बात कह दी है, ऐसे में उनपर निगाहें है. तमिलनाडु का इतिहास रहा है कि कोई बड़ा सुपरस्टार अक्सर वहां सत्ता का भी किंग साबित होता है. कमल हासन चुनाव भी लड़ रहे हैं, भले ही अभी उनकी पार्टी अपने दम पर बहुमत लाने का दम ना रखती हो लेकिन अगर राजनीतिक लड़ाई लंबी छिड़ती है तो कमल हासन बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. 2016 चुनाव में इस सीट से कौन जीता था? कोयंबटूर साउथ की सीट 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. 2011 में AIADM के आर डोरायसमी उर्फ़ चैलेंजर दुरई ने जीत दर्ज की थी. 2016 चुनावों की बात करें तो AIADMK के अम्मान के अर्जुनन ने जीत दर्ज की थी. 2016 चुनावों में तमिलनाडु में क्या हुआ था? 2016 चुनावों में AIDMK ने 136 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. DMK ने 89 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी. इन दोनों दलों के अलावा किसी दल ने दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार किया था. कांग्रेस 8, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 1 सीट पर सिमट गई थी. बीजेपी को 2.86 फीसद वोट मिले थे लेकिन पार्टी का खाता नहीं खुल सका था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement