The Lallantop
Advertisement

PM मोदी को फिर से मुख्यमंत्री क्यों बनाने लगे नीतीश कुमार? इस भाजपा सांसद ने टोका

Bihar के CM Nitish Kumar पटना साहिब में BJP सांसद Ravishankar Prasad के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे.

Advertisement
Nitish Kumar
नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई. (तस्वीर साभार: PTI)
pic
रवि सुमन
27 मई 2024 (Published: 08:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि PM Modi फिर से ‘मुख्यमंत्री’ बनें. इसके बाद मंच पर उपस्थित कुछ नेताओं ने उन्हें टोका. दरअसल हुआ यूं कि 26 मई को नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने प्रधानमंत्री को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कह दी.

उन्होंने कहा,

"NDA बिहार में 40 और देश भर में 400 से भी ज्यादा सीटे जीतें. और PM नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें. देश का विकास हो. बिहार का विकास हो. सबकुछ हो."

 ये भी पढ़ें: जॉर्ज फर्नांडिस से लेकर शरद यादव और PK से लेकर ललन सिंह - नीतीश के करीबी गुम क्यों हो जाते हैं?

CM का इतना कहना था कि मंच पर उपस्थित कुछ नेताओं को इस भूल का अहसास हुआ. इसके बाद BJP सांसद रविशंकर प्रसाद और जदयू नेता संजय झा ने हंसते हुए मुख्यमंत्री को टोका. उनके एक सुरक्षाकर्मी ने भी उनको टोका. इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा,

"अरे, वो प्रधानमंत्री तो हैं ही. प्रधानमंत्री तो रहेंगे ही."

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बार भी पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नीतीश कुमार उन्हीं के चुनावी प्रचार में पहुंचे थे. इस सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. 

इससे पहले, 12 अप्रैल को नवादा के वारसलीगंज में एक चुनावी रैली के दौरान भी CM की जुबान फिसल गई थी. उन्होंने NDA के मिशन 400 प्लस को ‘4000 प्लस’ कह दिया था. हालांकि, उन्हें अपनी गलती अहसास हुआ तो उन्होंने सॉरी कहा. मुख्यमंत्री से ऐसा ही इससे पहले 7 अप्रैल को भी हुआ था. तब भी CM नवादा में ही एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि PM मोदी के समर्थन में 4 लाख… फिर अपनी एक भूल सुधारते हुए और दूसरी भूल करते हुए उन्होंने कहा कि PM मोदी के समर्थन में 4 हजार सांसद, उससे से भी ज्यादा सांसद रहेंगे. नीतीश कुमार के इस ‘स्लीप ऑफ टंग’ के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया था. कई विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधा था.

वीडियो: पप्पू यादव, कृष्णैया मर्डर, लालू यादव और नीतीश कुमार पर क्या बोले आनंद मोहन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement