The Lallantop
Advertisement

Maharashtra Elections Results: अणुशक्ति नगर में एकदम आखिर-आखिर में पीछे हो गए फहाद, पत्नी स्वरा ने उठाए EVM पर सवाल

Maharashtra Election result 2024: महाराष्ट्र की Anushakti Nagar assembly सीट पर Fahad Ahmad पिछड़ गए हैं. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद NCP की Sana Malik उनसे आगे चल रही हैं.

Advertisement
Swara Bhaskar, NCP, Maharastra
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अणुशक्तिनगर से आगे (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
23 नवंबर 2024 (Updated: 23 नवंबर 2024, 03:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election result) में NDA गठबंधन लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरफ बढ़ रहा है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर तकरीबन तीन घंटे की काउंटिंग के बाद  NDA गठबंधन 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन की हालत काफी खराब दिख रही है. अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट (Anushakti Nagar assembly results) पर NCP (SCP) नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) पीछे चल रहे हैं.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की मानें तो 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद NCP की सना मलिक से 3378 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसके बाद अब एक भी राउंड की काउंटिंग नहीं बची है. सना मलिक महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नवाब मलिक की बेटी हैं. 19 राउंड की काउंटिंग के बाद फहाद अहमद के खाते में 45963 वोट हैं. जबकि सना मलिक के खाते में 49341 वोट हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन 28362 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

फहाद अहमद काफी देर तक गिनती के दौरान आगे चल रहे थे. लेकिन 18वें राउंड के बाद वो पिछड़ गए. इसको लेकर उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने EVM पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

“पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीनें खुलीं उनके वोट बीजेपी समर्थित एनसीपी को मिलने लगे. आख़िर कैसे?”

बात 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो इस सीट पर NCP के नवाब मलिक विजयी रहे थे. उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे को 12,751 वोटों के अंतर से हराया था. नवाब मलिक को कुल 65,217 वोट हासिल हुए थे. जबकि तुकाराम रामकृष्णा काटे को 52,466 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results Live: BJP गठबंधन को रुझानों में प्रचंड बहुमत, संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है

NDA बड़ी जीत की ओर

बात फिर से चुनाव रिजल्ट की करें तो भाजपा गठबंधन रुझानों में एक तरफा जीत की ओर है. उसे 220 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. उधर, कांग्रेस गठबंधन काफी पिछड़ गया है. वह 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं. जबकि नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव रिजल्ट को लेकर उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है. यह जनता का फैसला नहीं है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA के नेतृत्व वाले महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि कुछ ने महाविकास अघाड़ी के भी जीतने की संभावना जताई थी. बताते चलें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले गए थे.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement