The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • gandhinagar election result 2024 amit shah sonal patel

Gandhinagar Election Results: अमित शाह की धमाकेदार जीत, पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला

गांधीनगर लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यहां से अमित शाह ने 7,44,716 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement
gandhinagar election result 2024 amit shah sonal patel
अमित शाह. (फोटो-एक्स)
pic
अदिति अग्निहोत्री
4 जून 2024 (Published: 07:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Loksabha Election Result) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित शाह (Amit Shah) चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग (ECI) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अमित शाह को कुल 10 लाख 10,972 वोट मिले हैं. कांग्रेस की सोनल पटेल (Sonal Patel) 2 लाख 66,256 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अमित शाह ने अपनी जीत का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने 5 लाख 57,014 मतों के अंतर से विजय पाई थी. इस बार उनकी जीत का मार्जिन 7 लाख 44,716 है. गांधीनगर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान हुआ था. 

बीजेपी का गढ़

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट हमेशा से हाईप्रोफाइल रही है. पिछले 35 सालों से इस पर बीजेपी का कब्ज़ा है. गांधीनगर को बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में गिना जाता है. फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सीट से सांसद हैं. गांधीनगर सीट से सांसदी का चुनाव लड़ने से पहले अमित शाह ने 1997 में गुजरात की सरखेज विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वो साल 1997 से 2017 तक गुजरात के विधायक रहे.

वहीं सोनल पटेल साल 2012 और 2018 के बीच 6 साल तक गुजरात महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रही हैं. फिलहाल वो एआईसीसी यानी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की सचिव हैं. साथ ही, मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस की सह-प्रभारी भी हैं. सोनल पटेल साल 1992 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. 

2019 के चुनाव में क्या हुआ?

पिछले लोकसभा चुनाव में गांधीनगर से बीजेपी के अमित शाह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 8 लाख 94,624 वोट मिले थे. ये कुल वोटों का 69.7 फीसदी था. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉक्टर सीजे चावड़ा (C. J. Chavda) रहे थे. उन्हें 3 लाख 37,610 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर NOTA यानी None Of The Above था. NOTA को 14,214 वोट मिले थे. 

2014 के चुनाव में क्या हुआ था? 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 7 लाख 73,539 वोट पाए थे. ये कुल वोटों का 68.1 फीसदी था. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के किरीटभाई ईश्वरभाई पटेल (Kiritbhai Ishvarbhai Patel) थे. उन्हें 2 लाख 90,418 वोट हासिल हुए थे.

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की अधिकतर आबादी शहरी है. करीब 79 फीसदी लोग शहरों में रहते हैं, बची 21 फीसदी ग्रामीण आबादी है. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 11.41 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.96 फीसदी है. 

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत गांधीनगर उत्तर, घाटलोडिया, साबरमती, कलोल, वेजलपुर, साणंद, नारणपुरा विधानसभा सीट आती हैं. 

गांधीनगर लोकसभा सीट का इतिहास क्या है? 

1967 के लोकसभा चुनाव में गांधीनगर लोकसभा सीट अस्तिव में आई थी. तब यहां से लगातार दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की. साल 1977 के चुनावों में इस सीट पर जनता पार्टी ने जीत हासिल की. हालांकि इसके बाद के दो लोकसभा चुनावों में गांधीनगर सीट पर दोबारा कांग्रेस ने कब्ज़ा जमा लिया. लेकिन, फिर बदली गांधीनगर की हवा और आया 1989 का चुनाव. ये पहला इलेक्शन था जब गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली. पार्टी के उम्मीदवार शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस की कोकिला व्यास को हराकर यहां से जीत हासिल की. वाघेला बाद में गुजरात के सीएम भी रहे. 

इसके बाद क्रमश: लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे. साल 1996 में हुए उपचुनावों में बीजेपी के ही विजयभाई पटेल ने जीत दर्ज की. इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी लगातार 6 बार (1998, 1999, 2004, 2009 और 2014) यहां से सांसद चुने गए. पिछले लोकसभा चुनावों में अमित शाह ने यहां से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे. 

वीडियो: नेता नगरी: एग्जिट पोल में BJP की बंपर जीत, सौरभ द्विवेदी और राजदीप सरदेसाई क्या बोले?

Advertisement