The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • congress releases first list of candidates for lok sabha polls 2024

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई, राहुल गांधी वायनाड से लड़ रहे या नहीं?

कांग्रेस की लिस्ट में 15 प्रत्याशी जनरल कैटेगरी के हैं. 24 SC-ST कैटेगरी के. पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी, कर्नाटक के 6 और केरल से 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट मिला है.

Advertisement
congress releases first list of candidates for lok sabha polls
बेंगलुरु रूरल से डीके सुरेश को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
8 मार्च 2024 (Updated: 8 मार्च 2024, 08:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है (Congress first list of candidates for Lok Sabha polls). कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. लिस्ट में 15 प्रत्याशी जनरल कैटेगरी के हैं. 24 SC-ST कैटेगरी के. पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी, कर्नाटक के 6 और केरल से 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट मिला है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से पार्टी ने ज्योत्सना महंत को अपना प्रत्याशी बनाया है. दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है. रायपुर से विकास उपाध्याय को उतारने का फैसला किया गया है. भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट मिला है. जांगीर-चांपा सीट से शिवकुमार डहरिया, और महासमुंद से तमराध्वज साहू को टिकट मिला है. 6 में एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

कर्नाटक

कर्नाटक में पार्टी ने बीजापुर से एचआर अलगुर को उतारा है. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हसन सीट से श्रेयस पटेल को टिकट दिया गया है. मांड्या से पार्टी ने वेंकट रामेगौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू को टिकट दिया है. बेंगलुरु रूरल से डीके सुरेश को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. शिमोगा से गीता शिवराजकुमार और तुमकुर से एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा को टिकट मिला है.

केरल

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर को टिकट मिला है. वायनाड से राहुल गांधी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. कासारगोड सीट से कांग्रेस ने राजमोहन उन्नीथन को टिकट दिया है. कन्नूर से के सुधाकरन, वडकारा से शफी परम्बिल, कोझिकोड से एमके राघवन, पलक्कड़ से वीके श्रीकंदन, अलाथुर (एससी) से राम्या हरिदास, त्रिशूर से के मुरलीधरन, चालकुडी से बेनी बहनान, एर्नाकुलम से हिबी ईडन, इडुक्की से डीन कुरियाकोस, मवेलिक्कारा (एससी) से कोडिकुन्निल सुरेश, पथानमथिट्टा से एंटो एंटनी और अट्टिंगल से अदूर प्रकाश को टिकट मिला है. 

इसके अलावा पार्टी ने पूर्वोत्तर राज्यों के भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. मेघालय की शिलॉन्ग सीट से विंसेंट एच पाला और तूरा सीट से सालेंग ए संगमा उम्मीदवार होंगे. बता दें कि ये दोनों ही सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं नागालैंड सीट से एस सुपोन्गमेरेन जमीर अपनी दावेदारी पेश करेंगे और सिक्किम सीट से गोपाल छेत्री चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने तेलंगाना की चार सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. ज़हीराबाद सीट से सुरेश कुमार शेटकर, महबूबनगर सीट से चल्ला वम्शी चंद रेड्डी, नालगोंडा सीट से रघुवीर कुंदूरु और महबूबाबाद (ST) सीट से बलराम नायक पोरिका चुनाव लड़ेंगे. त्रिपुरा के त्रिपुरा वेस्ट सीट से आशीष कुमार साहा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.

वीडियो: धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

Advertisement