The Lallantop
Advertisement

लालू-राबड़ी के गांव वाली सीट पर RJD हारी या जीती?

जानिए हथुआ सीट पर कौन सी पार्टी जीती है.

Advertisement
Img The Lallantop
हथुआ सीट पर सीधा मुकाबला जेडीयू और आरजेडी का रहा. फोटो- PTI
pic
Varun Kumar
10 नवंबर 2020 (Updated: 11 नवंबर 2020, 08:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सीट का नाम: हथुआ विधानसभा सीट (जिला गोपालगंज, बिहार)
हथुआ विधानसभा सीट पर आरजेडी के राजेश कुमार सिंह की जीत हो चुकी है.
जीते: आरजेडी के राजेश कुमार सिंह को 86731 वोट मिले.
हारे: जेडीयू के रामसेवक सिंह 56204 वोट मिले. लोकजनशक्ति पार्टी के रामदर्शन को 9894 वोट मिले.
Hathua
साभार- चुनाव आयोग

कौन किस पार्टी से चुनाव लड़ा-
रामसेवक सिंह - जदयू राजेश सिंह कुशवाहा - राजद रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर - लोजपा सबीब आलम- राकांपा सुरेंद्र राम- बसपा सुरेंद्र राम- भारतीय राष्‍ट्रीय दल अभिनंदन पाठक- वंचित समाज पार्टी काशीनाथ सिंह- जनता पार्टी इंद्रजीत गुप्‍त- राष्‍ट्रीय जनजागरण मोर्चा मो मुस्‍तफा- बहुजन मुक्ति मोर्चा
पिछले चुनाव के नतीजे:
2015: साल 2015 में हथुआ विधानसभा सीट पर जेडीयू ने कब्जा जमाया था. जेडीयू के रामसेवक सिंह ने यहां से जीत दर्ज कराई थी. उन्होंने जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' के उम्मीदवार महाचंद्र सिंह को 22,984 वोटों से हरा दिया था. जानकारी के मुताबिक रामसेवक सिंह को इस चुनाव में 57,917 वोट मिले थे जबकि महाचंद्र सिंह के हिस्से 34,933 वोट आए थे.
2010: अब बात करें साल 2010 की तो इसी साल ये सीट परिसीमन के बाद बनी थी. पहली बार जेडीयू उम्मीदवार रामसेवक सिंह ने यहां जीत हासिल की थी. इस चुनाव में रामसेवक सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को 22,847 वोटों से हरा दिया था. जानकारी के मुताबिक रामसेवक सिंह को 50,708 वोट मिले थे जबकि राजेश कुमार सिंह ने 27,861 वोट हासिल किए थे. रामसेवक सिंह इससे पहले मीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भी तीन बार विधायक रह चुके हैं
सीट ट्रिविया
# साल 2010 में परिसीमन के बाद हथुआ विधानसभा क्षेत्र आस्तित्व में आया था. इससे पहले ये इलाका मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था. # खास बात ये है कि ये इलाका आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का गृह विधानसभा क्षेत्र है. # 2010 में और 2015 में यहां से जेडीयू ने जीत दर्ज कराई थी. # हथुआ का राजमहल भी इसी इलाके में पड़ता है. गोपालमंदिर भी यहीं है. # देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने हथुआ से पढ़ाई की थी. # यहां कई प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान हैं और दूर इलाकों के बच्चे पढ़ने यहां आते हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement