The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Azam Khan tells a story of a dog when asked questions about Amar Singh

आज़म खान ने अमर सिंह के सवाल पर सुनाई कुत्ते के गोश्त की कहानी

उत्तर प्रदेश में चुनाव और नौटंकी दोनों नज़दीक आ रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
24 अगस्त 2016 (Updated: 23 अगस्त 2016, 05:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज़म खान और अमर सिंह. एकदम सचिन और अख्तर वाली बात. खेल एक ही खेलते हैं, लेकिन टांके नहीं फंसते. अमर सिंह का नाम ले लो, तो आज़म खान पिनक जाते हैं. मंगलवार को अमर सिंह के बारे में पूछा गया तो कहानी सुनाने लगे. ये कहानी उस इंटरव्यू के बाद आई है, जो अमर सिंह ने 'आज तक' को दिया था. वहां अमर सिंह ने कहा कि वो राज्य सभा के सांसद के तौर पर इस्तीफ़ा देने की सोच रहे हैं. अमर सिंह ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव ग़लत लोगों से घिरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अखिलेश के पास उनसे मिलने तक का वक़्त नहीं है. खैर, आज़म खान की कहानी की ओर आते हैं. आजम ने कहा कि एक परिवार के पास खाने को कुछ भी नहीं था. घर में सब भूखे थे. जब मां को कुछ नहीं सूझा, तो उसने सामने जा रहे कुत्ते को पकड़ा और उसी को काट कर खाने के लिए पका दिया. जब बाप घर लौटा तो उसने अपने बच्चे से पूछा कि आज घर में खाने में क्या बना है. बच्चा सोच में पड़ गया कि क्या कहे. उसने सोचा कि अगर सच बोलूंगा तो मां को मार खानी पड़ेगी और अगर झूठ बोलता हूं तो पिता को कुत्ता खाना पड़ेगा. आजम खान ने कहा कि अमर सिंह के सवाल पर पार्टी में मेरी स्थिति उसी बच्चे जैसी है. दो पैरा की खबर लेकिन अपने आप में बहुत कुछ कहती है. पार्टी के बारे में भी और आने वाले चुनावों में मचने वाली भसड़ का अंदेशा भी लगाया जा सकता है. ये वो टाइम है, जब सब अपने-अपने नम्बर बनाने में लगे हैं. लोग रूठेंगे, उन्हें मनाया जाएगा. कई ऐसे भी होंगें, जिन्हें नहीं मनाया जाएगा. ऐसे में अमर सिंह को ये भी डर होना चाहिए कि वो रूठे और उन्हें कोई मनाने को ही न आये तो?

Advertisement