इस वीडियो में सौरभ द्विवेदी ने एडटेक फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे काइंटरव्यू लिया. 2016 में, ऑफ़लाइन केंद्रों के साथ पढ़ाने के दौरान लाखों छात्रोंके जीवन को छूने के लिए एक यूट्यूब चैनल, फिजिक्स वाला शुरू किया. फिजिक्स वालाऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम, जेईई, एनईईटी और अन्य प्रवेश पाठ्यक्रमों के लिए स्टडीमेटेरियल देता है. 60 लाख से अधिक छात्र इससे जुड़े हुए हैं. देखें वीडियो.